लिव फॉर नेशन की टीम ने गौतस्कर को काबू कर गाय को सकुशल बचाया
फरीदाबाद, 30 मई। गायों की रक्षा व सुरक्षा में लगी संस्था लिव फॉर नेशन की टीम ने अलसुबह थाना मुजेसर क्षेत्र के अन्तर्गत सरूरपुर इलाके में एक गौ तस्कर को काबू किया। उसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल व गाय बरामद की है तथा एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
लिव फॉर नेशन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कौशिक ने थाना मुजेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह स्पेशल काऊ प्रोटेक्शन फोर्स (हरियाणा गौ सेवा आयोग) का सदस्य हूं। हमारी संस्था लिव फॉर नेशन गायों की रक्षा तथा उनकी ईलाज आदि करती है। बीती रात हमारी टीम को सूचना मिली की सरुरपुर से मादलपुर रोड पर रात के समय आरिफ व महिपाल उर्फ टूटे गाय काटने के लिये पैदल उसे लेकर जायेगे। जिस सूचना पर वह व मेरे दोस्त आदेश कुमार सूचना को सच्ची मानकर तुरन्त सरुरपुर से मादलपुर रोड पर पहुंच गये। कुछ ही देर बाद हमने देखा कि आरिफ गाय को रस्से से बांधकर आगे-आगे ले जा रहा है।
उसके पीछे महिपाल बाईक पर चल रहा है तभी हमने उनको देख कर शोर मचाया तो वहां पर आने-जाने वाले लोग इक्ट्ठे हो गये और आरिफ को हमारी टीम के सदस्य प्रवेश, सौरभ, सचिन, वरुण, कृष्ण, बब्लू, सुशील, अक्षय, गम्भीर, देवेन्द्र, बिजेंद्र, मानव, सुन्दर, मनीराम ने पकड़ लिया। तभी अन्धेरे का फायदा ऊठाकर महिपाल अपनी मोटर साईकिल सपलेंडर जिसके आगे पिछे नम्बर नही था मौके पर छोडक़र भाग गया। जिसके बाद राहगीरों व पब्लिक ने आरिफ को पिट दिया।
हमारे काफी बचाने के बाद भी पब्लिक ने उसे पिट दिया। जो आरिफ से हमने नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आरिफ पुत्र लीलू गांव कुरेशीपुर थाना धौज बताया व अपने साथी का नाम महिपाल उर्फ टूटे पुत्र ज्ञानचन्द निवासी नेकपुर बताया। उपरोक्त दोनों ने गाय को क्रूरता से गाय को गोकशी करने के लिये ले जाना पाया गया।