दिनांक 18/5/2024 को liferelax pvt. Ltd ki तरफ Healthy Baby Comptation Timpy farm sec 10 में आयोजित किया गया
जिसमें Healthy Baby Comptation, Ramp walk for babies, Ram walk For Moms का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों के साथ साथ mothers ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर Mrs. Isha Madaan, Mrs. इंडिया universe 2018
Guest thi.
यह भी पढ़ें
इस मोका पर liferelax के MD Sh. पुरुषोत्तम Babbar ने मैजिक Card की लॉन्चिंग की। उन्होंने कहा कि ये कार्ड Har इंसान के जीवन में काम आएगा। School में एडमिशन में, Hospital में, रेस्तरां में, Labs में, Medical Store में और इसी तरह के बहुत जगह पर 20% से लेकर 90% तक इस कार्ड धारक को छूट मिलेगी।
इस मोका पर कंपनी के डायरेक्टर Sh. RAMESH DAGER ने कहा कि ये Card आम जीवन में लोगों के बहुत से पैसों की बचत करेगा । जिस बचत की vjha se वो अपनी लाइफ में और भी कुछ बेहतर कर सकते हैं।
इस प्रोग्राम के Sponsorers पार्टनर थे Akel Property and builder, रेडियो महारानी, यथार्थ Hospital , Satyugdarshan Vidalaya थे। इस मौके पर श्रीमती नीता गोसाईं एवं सौरभ चौधरी भी उपस्थित रहे।