मॉडर्नविद्यालय सेक्टर 17 फ़रीदाबाद ने मनाया अपना 46 वां अलंकरण समारोह
फ़रीदाबाद सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न विद्यालय ने आज दिनांक 14 मई को विद्यालय का 46 वां अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया इस समारोह में अतिथियों के रूप में श्री लेफ्टिनेंट कर्नल सतपाल केसरीजी कमांडर वर्क इंजीनियर प्रयागराज तथा डॉक्टर श्रीमान एके पांडेय जी ( डायरेक्टर प्रोफेसर और डीन ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल फ़रीदाबाद उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलिमा जैन जी ने अतिथियों काबुकेव स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया !इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम क्लासिकल कत्थक नृत्य एवं गुजराती नृत्य की सभी दर्शकों ने भूरी भूरी प्रशंसा कीइस अवसर पर छात्रा चेष्टा गुप्ता को प्रॉक्टर छात्र यश तोमर को हेडबॉय तथा छात्रा रावत को हेड गर्ल नियुक्त किया गया!!
अपने उद्बोधन में डॉक्टर एके पांडेय ने विद्यालय द्वारा किए गए किए गए प्रयास की सराहना की तथा छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा की छोटे छोटे बच्चो को इस तरह मंच प्रदान कर के विद्यालय उनके हृदय में साहस का बीजारोपण कर रहा है निश्चित रूप से ही ये आने वाले समय में नेतृत्व करने के लिये सक्षम होंगे , इस अवसर पर विद्यालय के भूतपूर्व छात्र और कार्यक्रम के अतिथि श्रीमान लेफ्टिनेंट कर्नल सतपाल केसरी जी ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए पिछले 32 वर्षों में विद्यालय द्वारा की गयी उन्नति को अभूतपूर्व बताया!
उन्होंने आगे कहा विद्यालय हमारे समय से ही एक विशेष उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहा है आज के कार्यक्रम को देख कर और विद्यालय के उन्नति को देखकर मन में बहुत प्रसन्नता हुई इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर एस डी जैन जी को भी याद किया उन्होंने बताया की विद्यालय के छात्रावास गुज़ारा गया उस समय आज भी स्मरणीय हैंवह समय भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलिमा जैन जी ने कहा की मॉडर्न विद्यालय अपने फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर श्रीएस डी जैन जी के द्वारा दिखाई गए मार्ग का अनुकरणकरते हुए,सभी के लिए सुलभ शिक्षा, बच्चों के बहु बहुमुखी विकास हेतु कृतसंकल्प है हमारा प्रयास है कि हम नई शिक्षानीति साथ कदम से कदम मिलाते हुए समाज को श्रेष्ठ नागरिक प्रदानकररहेहैं
इस अवसर पर अनेक अभिभावक गण प्रेस मीडिया की लोग भी उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन हेड गर्ल याशिका रावत द्वारा किया गया!