महिन्द्रा की नई एक्स-यूव्ही 3एक्सओ का अनावरण
फरीदाबाद। प्राईम आटोमोबाईल में महिन्द्रा की नई एक्स-यूव्ही 3एक्सओ का अनावरण किया गया। जैसे ही नई गाड़ी का अनवारण हुआ कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहको ने ताली बजाकर स्वागत किया।
इस मौके पर कपंनी के वीपी सैल्स अर्जुन बानी ने अपना उदघोषण भाषण से प्रारंभ किया जिसमें उन्होनें अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद व्यक्त किया और गाड़ी की विशेषताओं को समझाया।
यह भी पढ़ें
उन्होनें बताया कि एक्स-यूव्ही 3एक्सओ महिन्द्रा की नई बहु प्रतिक्षित एसयूव्ही है। यह गाड़ी आटोमोबाईल में सबसे खास है क्योकि इस गाड़ी में ऐसे हाईक्लास फीचर्स मिलते है जो किसी अन्य गाड़ी में नहीं मिलते है।
यह डीजल, पेट्रोल,ऑटो मैटिक मेनुअल में खूबसूरत आठ रंगों में उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत 7.49 लाख है। इस गाड़ी के बेहतरीन फीचर्स के साथ और काफी कम कीमत के साथ गा्रहकों को यह खूब पसन्द आई और वे इसे बुक भी करा रहे है।
श्री बानी ने बताया कि एक्स-यूव्ही 3एक्सओ की डिलीवरी ग्राहकों को जल्दी ही मिलना शुरू हो जाएगी। इस अनावरण कार्यक्रम में लगभग 300 ग्राहक सम्मलित हुए और गाड़ी को खूब सराहा। इस गाड़ी के अनवारण पर सभी सेल्स स्टॉफ भी उपस्थित था।