मॉम टू मॉम कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे
फरीदाबाद। मॉम टू मॉम कान्वेंट स्कूल एनएच-2एम में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों की माताएं काफी संख्या में उपस्थित थी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा रावत ने अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम का शुभांरभ द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
इस मौके पर चिट गेम का आयोजन किया गया जिसमें पर्ची निकालकर बच्चों की माताओं से डांस,गाना या चुटकुले सुनाने का आग्रह किया गया। माताओं ने अपने बच्चों के साथ डा़ंस और खूब मौज मस्ती करके इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर श्रीमति रेखा रावत ने कहा कि मातृ-दिवस हर बच्चे और विद्यार्थी के लिये वर्ष का अत्यधिक यादगार और खुशी का दिन होता है। मदर्स डे साल का खास दिन होता है जो भारत की सभी माताओं के लिये समर्पित होता है।
उन्होने कहा कि इस दुनिया में माँ एकमात्र ऐसी इंसान होती है जो हमें कभी अकेला नहीं छोड़ती। माँ अपने बच्चों के लिये पूरी तरह से निष्ठावान होती है। कार्यक्रम के अंत में विजेता माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।