फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा को जनता का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद
फरीदाबाद: फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने आज दिनांक 5 मई को पलवल शहर से चाय पर चर्चा करने के बाद हल्का होडल से बंचारी गांव तक जनसंपर्क कर लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान ग्रामीणों ने इस युवा नेता को अपना स्नेह औऱ समर्थन प्रदान कर प्रत्याशी का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें
जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत पलवल शहर में लोगों के साथ चाय पर चर्चा कर के शुरू की। यह जनसंपर्क दौरा *दिघोट गांव से प्रारंभ होकर जटोली, माहोली, भिड़ुकी (महाग्राम पंचायत) से होते हुए गोडोता, मित्रोल, डकोरा, बंचारी* गांव पहुंचा।
इस जनसंपर्क कै दौरान मित्रोल ग्रांम की महिलाओं ने लोक गीत के साथ नलिन हुड्डा का स्वागत कर हरियाणा के हित के साथ महिलाशक्ति के हित में काम करने और इस लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने का आशीर्वाद दिया।