स्वापक औषधी एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत आते है प्रतिबंधित नशे

फरीदाबाद। नशा मुक्त होगा हरियाणा जित दूध दही का खाना। ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज उपनिरीक्षक कीमती लाल ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहे। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 28 फरीदाबाद अपनी टीम के साथ पहुंचे हुए थे। प्राचार्या संजय यादव जी की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह साहब के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाए गए हैं। फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज उप निरीक्षक क़ीमती लाल ने प्रतिबंधित नशे की रोकथाम बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि स्वापक औषधी एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत नशीले पदार्थों का सेवन क्रय विक्रय तस्करी उत्पादन परिवहन आदि पूर्ण रूप से निषेध है।

उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराते हुए कहा कि यदि ये मनुष्य के उपभोग के लिए अच्छे होते तो सरकार इन्हें बिक्री के लिए खुला छोड़ देती। नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है, नशे में ग्रस्त हो चुकी युवा पीढ़ी मिलकर सबको बचानी है।नशा के दुष्परिणाम की बात जन जन तक पहुंचानी है। कविता के माध्यम से नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया।

विद्यार्थियों ने बड़ी रूचि के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने कहा कि वे इस अभियान में सहयोग करेंगे। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की यह पहल है जिसमे सीधे विद्यार्थियों और नागरिकों को नशे के विरुद्ध कार्यक्रमों में जोड़कर नशा मुक्त हरियाणा अभियान को सार्थक किया जा रहा है। उप निरीक्षक क़ीमती लाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रयास से जुड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि ब्यूरो का हेल्पलाइन 9050891508 पर है। अंत में शपथ ग्रहण करवाई गई। उन्होंने अपना निजी नंबर भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए साझा करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिए है।

You might also like