फरीदाबाद में पकड़ी 1.60 लाख की अंग्रेजी शराब

हरियाणा के फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के आदेश पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से अवैध शराब की 20 पेटियां बरामद की हैं। एनआईटी पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी गाड़ी भी जब्त की गई है।

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल है। वह फरीदाबाद के आनंगपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के बाद नाका लगाकर गांधी कॉलोनी से भगत सिंह चौक आ रही पिकअप गाड़ी को रोका थ्रा। इसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 20 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई।

प्रवक्ता ने बताया कि इनमें 10 पेटी रॉयल गोल्ड लेबल, 5 पेटी जैक डेनियल तथा 5 पेटी लंदन ड्रायजिन की शामिल थी। शराब की कीमत लगभग 1.60 लाख रुपए है। आरोपी के खिलाफ एनआईटी थाने में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

मुकदमा दर्ज करके आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि यह शराब वह कहां से और किसके लिए लेकर आया था। इस मामले में शामिल आरोपी के अन्य साथियों की धर पकड़ कर जाएगी।

You might also like