फ़रीदाबाद में बाइक सवार को ऑटो ने मारी टक्कर:गिरने के बाद कार ने कुचला

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक बाइक सवार को ऑटो ने टक्कर मार दी। पीछे से टक्कर लगने के कारण बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। जिसके पीछे आ रही कार ने उसे कुचल दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक पंकज शर्मा उम्र 43 वर्ष जो कि अपनी पत्नी को सेक्टर 29 इलाके में स्थित साईं एक्सपोर्ट में छोड़कर अपने घर डबुआ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह अपनी बाइक पर वह अजरौंदा फ्लाईओवर पर चढ़े कि तभी पीछे से आ रहे एक ऑटो में उनकी बाइक में साइड से टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी बाइक अनबैलेंस हो गई और वह गिर गए।

मृतक निजी कंपनी में काम करता था

सड़क पर गिरने के बाद पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। जिसके चलते पंकज शर्मा की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दर्दनाक मौत हो गई।

फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान शिव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बता दें की मृतक एक निजी कंपनी में काम करता था।

You might also like