जगजीत शर्मा को कांग्रेस में मिली बड़ी जिम्मेदारी, हिमाचल के मण्डी लोकसभा के पर्यवेक्षक नियुक्त

फरीदाबाद। फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार रहे पंडित जगजीत शर्मा टिकट से वंचित रह गये लेकिन पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए हिमाचल की मण्डी लोकसभा सीट का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इससे पहले श्री शर्मा को कांग्रेस (AIKC) का राष्ट्रीय प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित किया था। श्री शर्मा अपना ज्यादातर समय मण्डी लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी को जितवाने में लगायेंगे। श्री शर्मा के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वे फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप के पक्ष में भी प्रचार करेंगे। यहां गौरतलब है कि जगजीत शर्मा फरीदाबाद लोकसभा में अच्छा-खासा प्रभाव रखते हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को जितवाने में उनकी भूमिका को नजरंअदाज नहीं किया जा सकता। वहीं दूसरी तरफ हिमाचल में भी श्री शर्मा का खासा प्रभाव है। पत्रकारिता के अपने लम्बे समय में से वर्षों तक उन्होंने हिमाचल के विभिन्न जिलों में मजबूती के साथ कार्य किया था। मण्डी जैसी महत्वपूर्ण सीट पर श्री शर्मा का पार्टी द्वारा पर्यवेक्षक बनाकर भेजना यह दर्शाता है कि पार्टी हाईकमान की नजरों में जगजीत शर्मा की अहमियत महत्वपूर्ण है।

You might also like