*पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद के “रसायनत्वा-रसायन सोसायटी” के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद ने रसायन शास्त्र व “रसायनत्वा-रसायन सोसायटी” के संयुक्त संयोजन में दिनांक 23/04/2024 को एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता का विषय “रसायन विज्ञान का दैनिक जीवन में प्रयोग” रहा । इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के सफल मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्षा डॉ. अंकिता के नेतृत्व में किया गया । आयोजन कमेटी में श्रीमती निशा तेवतिया, डॉ. किरण देवी पुनिया, डॉ. प्रियंका नरूका, श्री अमित अरोड़ा एवं छात्र समन्वयक परवीन, उत्कर्ष व कामना रहे ।

इस प्रतियोगिता में छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । बी. एस. सी. कक्षा के 23 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का सफल प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. प्रियंका पराशरडॉ. नीतू सोरोत और श्री अमित अरोड़ा रहे । निर्णायक मंडल की अनुशंसा पर सुषमा विश्वकर्मासाक्षी रावतमीनाक्षी ने क्रमशप्रथमद्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेताओं को नकद पुरस्कार  सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  विभागाध्यक्षा ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टरों की अद्भुत रचनात्मकता दर्शाई गई जिसने प्रतियोगिता में नया मापदंड स्थापित किया ।

You might also like