क्राइम ब्रांच 48 स्नेचिंग के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल की बरामद
फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने स्नेचिंग के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामू तथा मुकेश का नाम शामिल है। दोनों आरोपी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में रह रहे थे। आरोपी मुकेश गुड़गांव में सैलून तथा आरोपी रामू द्वारका में फर्नीचर की दुकान पर कार्य करता है। 3 महीने पहले आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा एसजीएम नगर थाने में दर्ज है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल सहित तीन नंबर पुलिया एनआईटी से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से मौके से स्नेचिंग किया हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और गांजे का नशा करते हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।