नेहरू कॉलेज में वाणिज्य विभाग द्वारा राज्यस्तरीय “कॉमफेस्टा-24” कम्पटीशन का किया गया आयोजन
फरीदाबाद आज दिनांक 16 अप्रैल 2024 को राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में प्राचार्या डॉक्टर रुचिरा खुल्लर जी के कुशल निर्देशन में वाणिज्य विभाग द्वारा कॉमर्स उत्सव कॉमफेस्टा के अंतर्गत विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चंद्रशेखर वशिष्ठ, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय तिगांव एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ0 दिनेश जून प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय नाचोली, फरीदाबाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ0 रुचिरा खुल्लर जी द्वारा किया गया।
इस दौरान उप-प्राचार्या डॉ0 सबिना सिंह, डॉ0 मनीषा चौधरी व अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक भी मौजूद रहे। कॉमर्स उत्सव कॉमफेस्टा में हरियाणा के विभिन्न महाविद्यालयों से 107 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम में कुल 7 प्रतियोगिताओं जैसे- एडमैड, स्टार्टअप, टॉक्स, बिज क्विज, रीसाइक्ल मेनिया, ग्रुप डिस्कशन, केस स्टडी तथा लोगो डिजाइनिंग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा हरियाणा के विभिन्न कॉलेजों से आए सभी स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम में उपिस्थत सभी विद्याथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम वाणिज्य विभाग में होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम मंच का संचालन श्री शशि कुमार द्वारा किया गया। डॉ0 लीना वशिष्ठ एसो0 प्रो0 ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें विभिन्न कॉलेजों के लगभग 45 विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र तथा ट्रोफियों से नवाजा गया। अंत में डॉ0 प्रीती कपूर विभागाध्यक्ष वाणिज्य द्वारा सभी धन्यवाद किया। इस मौके पर वाणिज्य विभाग के डॉ0 सुदेश कुमार यादव, डॉ0 चारू मिड्डा सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहें।