23 वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया मुक्केबाजी का दम
फरीदाबाद। सेक्टर 16 स्थित केएल मेहता दयानन्द स्कूल के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के तत्वावधान में दो दिवसीय “23 वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” का शुभारंभ हुआ। “फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रतियोगिता का सुबह 10 बजे उद्घाटन अजय गौड़ पूर्व राजनैतिक सलाहकार पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने किया। समारोह की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष आनंद मेहता ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा एवं फरीदाबाद जिला इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के प्रधान मनोज सिंधु, शरद भसीन एवं अनुराग गर्ग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अजय गौड़ ने कहा कि किकबॉक्सिंग एक बेहतरीन खेल है, इस खेल के माध्यम से व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है, श्री गौड़ ने सभी खिलाडियों को एवं आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि रविवार को समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एकॉर्ड हॉस्पिटल फरीदाबाद के चेयरमैन डा आरसी सोनी होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता अमृता हॉस्पिटल के डा. साहिल गाबा करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शतायु मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के चैयरमेन डॉ ललित अग्रवाल एवं भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं भारत विकास परिषद केशव शाखा के अध्यक्ष मनीष मित्तल उपस्थित रहेंगे। फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाडियों को आगामी राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस अवसर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों एवं रेफ़री में सचिन कुमार, अजय सैनी, राम भंडारी, लक्ष्मण कुमार, योगेंदर कुमार, अंजू शर्मा, सुनील कुमार राजपूत एवं सचिन गोला उपस्थित रहें।