19 अप्रैल को रिकॉर्ड तोड़ेगी मुख्यमंत्री की डबुआ अनाज मंडी की रैली- धर्मवीर भड़ाना
फरीदाबाद। एनआईटी 86 फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे हो गया है जिसका प्रमुख कारण है कि यहां के कांग्रेसी विधायक ने अपने अब तक के कार्यकाल में कुछ नहीं किया । इसी साल हरियाणा विधानसभा के चुनाव भी होंगे और यहां की जनता अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प ले चुकी है । भाजपा की जीत के बाद यहां रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाए जाएंगे । यह कहना है भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने बताया कि 19 अप्रैल की शाम को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी एक बहुत बड़ी रैली को संबोधित करेंगे ।
धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि विजय संकल्प रैली का आयोजन डबुआ की अनाज मंडी में किया गया है । रैली में 50 000 से ज्यादा लोग पहुंचेंगे । रैली को मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और फरीदाबाद के सभी दिग्गज बीजेपी नेता संबोधित करेंगे । उन्होंने बताया की रैली का आयोजन शाम को 5:00 बजे किया गया है जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है । यह रैली विधानसभा क्षेत्र में हुई अब तक की सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी ।
धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दी है इसलिए हमारा प्रयास रहेगा कि इस बार मंत्री जी 2014 और 2019 की जीत का रिकॉर्ड तोड़ दें और पूरे देश में सबसे बड़ी जीत हासिल करें । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने साथ दिया और मंत्री जी रिकार्ड मतों से जीते तो इस बार केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनेंगे और फरीदाबाद का पहले से ज्यादा विकास करवाएंगे । उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि 19 अप्रैल को शाम को 5:00 बजे डबुआ अनाज मंडी में जरूर पहुंचे । इस मौके पर भाजपा नेता आजाद भड़ाना और मेहर चंद हरसाना ने संयुक्त रुप से कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में जितना विकास करवाया है उतना पिछले कई दशकों में नहीं हुआ ।