फर्स्ट एस्कॉर्ट्स एलुमनी रीयूनियन मीट का हुआ आयोजन ,संयुक्त राज्य अमेरिका, पुणे, बैंगलोर, मुंबई से विशेष रूप से भाग लेने पहुंचे ।

फरीदाबाद – फर्स्ट एस्कॉर्ट्स एलुमनी रीयूनियन मीट का आयोजन सेक्टर- 12 सेंट्रल पार्क में किया गया। उद्योग समूह एस्कॉर्ट्स एलुमनी मीट कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राकेश चोपड़ा, श्री विक्रम शर्मा, श्री रोहताश मल, श्री कमल बाली, श्री सुनील गुप्ता, श्री. सुरेश आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित द्वारा किया। इस अवसर पर चीफ जरनल मैनेजर रिटायर्ड एस्कॉर्ट्स श्री आर के चिलाना ने आएं सभी मुख्यतिथियों का स्वागत बुके द्वारा किया। एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ईएएम, ईसीईएल, ईएपी, रेड और कॉर्पोरेट के सभी डिवीजनों के लगभग 200 पूर्व एस्कॉर्ट्स ने जीवनसाथी के साथ इस मिलन समारोह में भाग लिया।

फर्स्ट एस्कॉर्ट्स एलुमनी रीयूनियन मीट में मुख्यतिथि श्री राकेश चोपड़ा ने कहा की पुराने साथियों के साथ कई सालों बाद पुनः मिलना वो भी एक जगह और इतने शानदार कार्यक्रम के बीच, किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा की आप सभी के चेहरे बता रहे है की आप सभी कितने खुश है। इस ख़ुशी को देने वाले टीम खासकर श्री आर के चिलाना को वो हार्दिक बधाई देते है। क्यों की हममे से शायद ही किसी ने सोचा था की एक जगह सभी लोग ऐसे दोबारा मिलेंगे। श्री विक्रम शर्मा, श्री रोहताश मल, श्री कमल बाली, श्री सुनील गुप्ता, श्री. सुरेश आनंद ने श्री आर के चिलाना के इस मुहीम की काफी तारीफ की और कहा की ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। लाइफ का काफी समय जिनके साथ आप ने बिताया होता है वो आप के बहुत ही खास होते है। ऐसे में जब वे आप से दूर होते है तो आप उन्हें मिस करते है लेकिन जब एलुमनी मीट में मिलते है तो काफी ख़ुशी होती है आप फ्लैशबैक में चले जाते है।

श्री आर के चिलाना ने कहा की उस लम्हे को याद करते हुए कहा की बड़ा अच्छा लगता है जब अपने ही बीच के दोस्त बरसों बाद मिलते हैं.
कार्यक्रम का उद्देश्य पुराने साथियों को एक साथ जोड़ना और सुख दुःख का भागीदार बनाना था। उन्होंने कहा की यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा , श्री आर के चिलाना ने अपने बेटे श्री सचिन चिलाना की भी तारीफ की जिन्होंने उनके इस सपने को साकार करने में उनकी काफी मदद की। एलुमनी रीयूनियन मीट मनोरंजन, नृत्य, लाइव संगीत और गीतों से भरपूर था। इस प्रोग्राम में लोग संयुक्त राज्य अमेरिका, पुणे, बैंगलोर, मुंबई से विशेष रूप से भाग लेने के लिए पहुंचे थे । कई सालों के बाद पुराने साथी मिले तो आपस में ढेर सारी मौज-मस्ती और पुरानी यादों के साथ यादगार समय बिताया। आयोजन समिति के 5 सदस्यों के साथ श्री आर के चिलाना समन्वयक थे। कार्यक्रम में आये गणमान्य लोगों को गिफ्ट भी बांटे गए ।

You might also like