मानव श्रंखला बनाकर वोटरों को किया जागरूक
फरीदाबाद। जिले के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा के छात्रों ने मतदाता जागरूकता हेतु एक मानव श्रृंखला बनाई। स्कूल के प्राचार्य एवं 90 विधानसभा के एईआरओ स्वीप रविंद्र मनचंदा के मार्गदर्शन में मानव श्रृंखला बनाकर आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज मानव श्रृंखला में 120 जेआरसी, एनएसएस और अध्यापकों ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद के मुख्य बाजार में मानव श्रृंखला बना कर स्लोगन लिखी पट्टिका द्वारा प्रत्येक आने जाने वाले जनों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
इस से पूर्व प्रत्येक विद्यार्थी ने स्लोगन लिखी पट्टिका से सराय ख्वाजा फरीदाबाद के मुख्य बाजार में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से 25 मई को लोकसभा के चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस बार नए मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं कि वे सभी मतदाता बूथ पर आकर मतदान करें। जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नए वोटर्स को एवं अन्य सभी वोटरों को 25 मई को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए ह्यूमन चैन, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं। बीएलओ भी वोटर्स को बता रहे हैं कि आप सभी ने निष्पक्ष और तटस्थता से कार्य करने वाली सरकार का चुनाव करना हैं। आज मानव श्रृंखला में एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार एवं सीमा, जितेंद्र, कुलदीप, प्रवीण कुमार एवं संदीप सहित अन्य प्राध्यापकों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।