मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन फरीदाबाद का प्रतिनिमंडल ने श्रीमती सीमा त्रिखा जी को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने पर दी बधाई

FARIDABAD : मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद का प्रतिनिमंडल प्रधान श्री सुखदेव सिंह जी, महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर जी, कोषाध्यक्ष श्री ऋषि त्यागी जी व श्री सुनील सचदेवा जी, ने श्रीमती सीमा त्रिखा जी के निज निवास जाकर भेंट की व श्रीमती सीमा त्रिखा जी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने पर बधाई दी.

आपने अपनी आगामी योजनाओं के बारे में संक्षिप्त में चर्चा की व सभी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भरोसा संगठन ने उन पर जताया हैं और जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैं, उसे वह जनता के बीच में रहकर सक्रिय रूप से निभाएंगी.
श्री रमणीक प्रभाकर, महासचिव, एम ए एफ ने कहा आपने हमेशा से उद्योगो के लिए सकारात्मक सोच रखी हैं व सहयोग किया हैं आगे भी आपका साथ बना रहे व आप अपने कार्यक्षेत्र में सफल हो.

आपने श्रीमती सीमा त्रिखा जी को बधाई दी व एडवोकेट श्री अश्विनी त्रिखा जी को भी बधाई दी व आपके सहयोग व आपके प्रोत्साहन की सरहाना की.

श्री सुखदेव सिंह, प्रधान, एमएएफ, ने आगामी योजनाओं की सराहना करते हुए, उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
श्री ऋषि त्यागी, कोषाध्यक्ष, एमएएफ, ने बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया व आपके कार्यशैली की सराहना की.

You might also like