प्रौद्योगिकी के अनुरूप भविष्य के कामकाज एवं कौशल विकास को लेकर हुई चर्चा
- जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में उद्यमियों और विद्यार्थियों के बीच संवाद सत्र का हुआ आयोजन
फरीदाबाद, – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के एलुमनाई अफेयर्स प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों के लिए विकसित भारत में तकनीकी प्रगति के अनुरूप कार्यशैली को अपनाने को लेकर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। सत्र में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया तथा रोजगार के उभरते अवसरों को लेकर ज्ञानवर्धन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर के मार्गदर्शन में किया गया था। सत्र की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद प्रोफेसर विक्रम सिंह ने सत्र के सम्मानित वक्ताओं का परिचय दिया तथा चर्चा के विषय एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
चर्चा में सम्मिलित पैनलिस्टों में फूजी जेम्को प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेश सचदेवा, लोक भारती स्किलिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री अरुण भूटानी, बेल्ज इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अशोक कुमार नेहरा, और बैरियो इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पीयूष गोयल शामिल रहे तथा चर्चा में भविष्य के कामकाज एवं रोजगार के लिए आवश्यक कौशल पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
चर्चा देश के तेजी से विकसित होती कार्य गतिशीलता, चुनौतियों और अवसरों के इर्द-गिर्द रही। पैनल ने अनुकूलनशीलता, निरंतर सीखने और लगातार बदलते रोजगार बाजार में उभरती संभावनाओं का लाभ उठाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने समकालीन कार्य वातावरण में बने रहने के लिए डिजिटल साक्षरता, रचनात्मक सोच, प्रभावी संचार और उद्यमशीलता कौशल जैसे आवश्यक कौशल विकसित करने के महत्व को रेखांकित किया।
ज्ञानवर्धक चर्चा के अलावा, प्रतिभागियों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया तथा विजेताओं को सम्मानित किया गया। सत्र की अध्यक्षता एलुमनाई अफेयर प्रकोष्ठ के डीन प्रोफेसर विक्रम सिंह और छात्र कल्याण के डीन प्रो मुनीश वशिष्ठ द्वारा की गई तथा सत्र का सफल संचालन एवं समन्वयक डॉ. श्रुति शर्मा और सहायक श्री राज दीप किया गया।