सेक्टर-21डी तथा अनखीर गांव के लोगों ने श्रीमती सीमा त्रिखा को फूलमलाए व बुक्के आदि भेंट करके किया भव्य स्वागत
फरीदाबाद: नवगठित हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ लेने के बाद आज अपने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में पहुंची श्रीमती सीमा त्रिखा का यहां अनखीर गांव के नजदीक सेक्टर-21डी स्थित समन्वय मंदिर पर पहुंचने पर ग्राम अनखीर की ओर से ग्रामवासी एवं पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री तिलक बिधूड़ी व उनके अनुज राकेश बिधूड़ी की अगुवाई में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
स्थानीय सेक्टर-21डी तथा अनखीर गांव के लोगों ने श्रीमती सीमा त्रिखा को फूलमलाए व बुक्के आदि भेंट करके भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागतकर्ताओं मैं ग्राम अनखीर की ओर से प्रमुख रूप से तिलक बिधूड़ी के अनुज राकेश बिधूड़ी तथा सुपुत्र पवन बिधूड़ी के अलावा पंडित बख्शीराम , ब्रह्म ठेकेदार, चमन सिंह, रामकुमार पहलवान, फूलसिंह एडवोकेट, पंडित जीतराम वशिष्ठ, शीशपाल तवर, राजन शर्मा तथा स्थानीय सेक्टर 21 डी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान संजय शुक्ला, श्यामवीर भड़ाना, पीसी वैश, डॉक्टर सुरेश गोयल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
लोगों ने श्रीमती सीमा त्रिखा को फूलमालाएं व बुक्के आदि भेंट करके गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया और लोगों द्वारा लगाए गए सीमा त्रिखा जिंदाबाद-नायबसिंह सैनी जिंदाबाद , कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद तथा पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से आसमान गुंजायमान हो गया।
सीमा त्रिखा ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे कहा कि अब वह मंत्री बनने पर अपने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के बचे हुए जरूरी कार्यों को सही समय आने पर और तीव्र गति से पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगी और अपने हलके तथा प्रदेश के सभी लोगों की उम्मीदो पर खरा उतरेंगी। इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा के देवर अतुल त्रिखा, भाई मनोज मल्होत्रा व डैनी मल्होत्रा , अमित आहूजा व हरेंद्र शर्मा सहित अन्य कई रिश्तेदार, नजदीकी लोग, उनके समर्थक और भारी संख्या में क्षेत्र के आम लोग उपस्थित थे।