एनएसएस के युवा ही है देश का भविष्य
नेहरू कॉलेज की एनएसएस यूनिट द्वारा गाँव दौलताबाद में आयोजित सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में चौथे दिन वक्ताओं के रूप में डॉ विमल गौतम जी, डॉ बलराम आर्य जी, योगेश जी, निशा तेवतिया जी ने शिरकत की। डॉ दुर्गेश ने बताया कि एनएसएस कैम्प प्रोग्राम ऑफिसर के लिये सबसे बड़ा और ज़रूरी इवेंट होता है उन्होंने बताया कि यहाँ दोनों यूनिट के लगभग सौ वॉलंटियर्स शामिल है। डॉ दुर्गेश ने आये अतिथियों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें
वक्ताओं ने खुल कर एनएसएस की तारीफ़ की और बताया कि एनएसएस का वॉलंटियर्स जीवन को नई दिशा देने का काम करता है। सभी ने वॉलंटियर्स को आगे बढ़ने और और अनुशासन का पालन करने और नियमित दिनचर्या के साथ कार्य करने को प्रेरित किया। डॉ दुर्गेश ने बताया कि चौथे दिन वॉलंटियर्स के बीच पेंटिंग, रंगोली की प्रतियोगिता कराई गई। नशा मुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ को लेकर गाँव दौलताबाद और सेक्टर 16, 16 ए में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। दूसरे सत्र में महाविद्यालय में पौधारोपण और स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया।