रेवाड़ी में स्वर्णकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
दिनांक 13 मार्च, दिन बुद्धवार को भारतीय मानक ब्यूरो,फरीदाबाद शाखा कार्यालय के द्वारा रेवाड़ी जिले के अंदर आने वाले सभी स्वर्णकार एवं सर्राफ बंधुओं के लिए मियाँवाली धर्मशाला,डिस्ट्रीक पंचायत घर रेवाड़ी में एक ‘स्वर्णकार जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अर्णब सामुई, सहायक निदेशक,फरीदाबाद शाखा कार्यालय ने की तथा श्री कमल बत्रा ने सभी ज्वैलर्स का प्रतिनिधित्व किया।
सर्वप्रथम श्री अर्णब सामुई ने पी.पी.टी. के माध्यम से बड़े ही सरल शब्दों में स्वर्णकारों को भारतीय मानक ब्यूरों एवं उसके कार्यों से अवगत कराया । तथा विभिन्न उत्पादों पर लगाए जाने वाली अनिवार्य आई.एस.आई. मार्किंग के बारे में जानकारी दीं । फिर उन्होंने सोने के आभूषणों पर लगाई जाने वाली यूनिक हॉलमार्किंग एच.यू.आई.डी. से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ दीं । मुख्य वक्ता ने सभी स्वर्णकारों को बी.आई.एस. केयर ऐप डाऊनलोड कर सोने के आभूषणों की एच.यू.आई.डी. को सत्यापित करने तथा अपने ग्राहकों को भी होलमार्किंग स्कीम के बारे में बताने का आग्रह किया । श्री अर्णब सामुई ने विभिन्न ज्वैलर्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए । साथ ही उनकी समस्याओं व सुझावों को भी सुना तथा उन्हें अपने उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया ।
सभी ज्वैलर्स ने भी सरकार द्वारा चलाई गई नई हाॅलमार्किंग स्कीम (HUID) का स्वागत किया और इसे पूरे देश में अनिवार्य रूप से लागु करने का अनुरोध किया । कार्यक्रम के अंत में रेवाड़ी के सभी स्वर्णकारों व सर्राफा एसोसिएशन की तरफ़ से श्री अर्णब सामुई, संदीप कुमार, प्रमोशन अधिकारी गौरव कुमार व श्री राजकुमार को शाॅल उठाकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम में रेवाड़ी जिले के विभिन्न गणमान्य सुनार व सर्राफ़ा व्यपारी मौजूद रहे । जिले के तीनों ऐसाइंग एवं हाॅलमार्किंग सेंटर के संचालक व प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।