राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में साइबर सुरक्षा जागरूकता पर एक सेमिनार आयोजन
प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 12/3/2024 को राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के कम्प्यूटर विभाग द्वारा प्लेसमेंट सेल के सहयोग से साइबर सुरक्षा जागरूकता पर एक सेमिनार आयोजित किया गया ।
यह भी पढ़ें
सेमिनार का संचालन श्री कार्तिक भारद्वाज सिस्को तकनीकी प्रशिक्षक एन.आई.आई.टी. फाउंडेशन द्वारा किया गया । उन्होंने छात्रों को विभिन्न दुर्भावनापूर्ण हार्डवेयर, स्पाइवेयर, एडवेयर, रैंसमवेयर के बारे में बताया । उन्होंने हैकर्स की विभिन्न प्रोफाइलों के बारे में भी बताया ।
उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा में कैरियर के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम से लगभग सत्तर विद्यार्थी लाभान्वित हुए । कार्यक्रम के दौरान समस्त कम्प्यूटर स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।