नवदीप सेवा समिति की बैठक में दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ सांस्कृतिक कार्यक्रम पर चर्चा की

फरीदाबाद, 11 मार्च। नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ हेतु एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन 17 मार्च रविवार को सैक्टर-22 मेन रोड़ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में किया जाएगा। जिस बावत एक बैठक का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से आल इंडिया लायर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एडवोकेट संदीप सेठी, शिक्षाविद् डा. राजेश मदान, मॉडल एवं एक्टर डा. विंध्या गुप्ता, डा. हेमंत शर्मा, शिक्षाविद् मामेन्द्र शर्मा, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, एडवोकेट प्रिंयका, सचिन तंवर, दशरथ चौरसिया, गंगेश तिवारी, सुरेन्द्र कुमार, हनी बक्शी, जय कुमार, अजय वर्मा, मिथलेश मिश्रा, मनीष मिश्रा मौजूद रहे। मंच का संचालन संजीव कुशवाहा द्वारा किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संदीप सेठी एडवोकेट, डा. विंध्या गुप्ता, डा. राजेश मदान ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फूलों की होली व चंदन का तिलक लगाया जाएगा। जिसमें किसी भी प्रकार से रंगों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

You might also like