लव कुश फाउन्डेशन द्वारा लगाया गया मल्टी-स्पेशलिटी मेडिकल कैम्प जिससे लाभान्वित हुए 150 मरीज़
डॉ. योगेश भाटिया (रुन फिजियो क्लीनिक, NIT-3) की संस्था लव कुश फाउन्डेशन (NGO) द्वारा 3 मार्च 2024 (रविवार) को सनातन धर्म मन्दिर (3-A) में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमे शहर के जाने माने विशेषज्ञों (सामान्य चिकित्सक, स्त्रीरोग, छाती रोग, कान – नाक व गला रोग, नेत्र रोग, शिशु चिकत्सक, डेंटिस्ट) ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया तथा संस्था की तरफ से मरीजों को मुफ़्त ब्लड टेस्ट, ईसीजी व मुफ़्त दवाइयों की सुविधा दी गई तथा अल्ट्रासाउंड व MRI पर 50% की छूट दी गई, जिसमे 150 से अधिक लोगों को इस कैम्प का लाभ मिला।
यह भी पढ़ें
इस कैंप में मुख्य अतिथि रहे डॉ. सुरेश अरोड़ा, डॉ. संजय टुटेजा व डॉ. संदीप मल्होत्रा जिन्होंने संस्था के संस्थापक को इस नेक कार्य को इतने अधिक लोगों तक पहुंचाने पर बधाई दी। कैंप में संस्था का सहयोग श्री किशोर शर्मा, श्री प्रेम राजपुरोहित, श्री प्रमोद गिरधर, श्री साहिल अरोड़ा, श्री वरुण व श्री जतिन ने दिया।