अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने 330 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 01 मार्च। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शारुख नहेरु कॉलोनी एनआईटी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से एनआईटी 3 नम्बर बुद्ध विहार से काबू किया है।
यह भी पढ़ें
आरोपी की तलाशी लेने पर आरोप से 330 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को कोसी मथुरा में किसी अनजान व्यक्ति से 5000/-रु में मुनाफा कमाने के लिए खऱीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में थाना डबुआ में 7 मुकदमे अवैध शराब तस्करी के दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत मे पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।