देशी कट्टे व जिंदा रोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 फरवरी। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ क दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी पीएसआई हिमांशु की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का जतिन उर्फ मुन्ना मदर डेरी एनआईटी का रहने वाला है। अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से ओल्ड फैन्स कॉलोनी सारन के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टे व जिंदा रोंद बरामद किया है।
यह भी पढ़ें
आरोपी के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में लडाई-झगडे के मुकदमे दर्ज है। आरोपी देशी कट्टे को अलीगढ़ में से मुबारिक नाम के व्यक्ति से 7500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी मुबारिक का नाम जानता है अन्य कोई जानकारी आरोपी के पास नही है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।