अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी को 220 गांजा सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, 27 फरवरी पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए निर्देशानुसार अपराध शाखा डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मजीत की टीम ने गांजा बेचते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वरुण एनआईटी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नाकी चौक एनआईटी से काबू किया है आरोपी से मौके पर 220 ग्राम गांजा, 400/-रु नगद व 5 खाली पाऊच बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को दिल्ली तिगडी खानपुर से 2000/-रु में 250 ग्राम खरीद कर लाया था। आरोपी ने कुछ गांजे के बेच दिया था। आरोपी गांजे कि पुडिया बनाकर 100/-रु में बेचता था। आरोपी किसी कम्पनी में नौकरी करता था। नौकरी छुटजाने के बाद आरोपी ने गांजा बेचने का काम शुरु किया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
You might also like