चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ही आम चुनावों की फुलप्रूफ तैयारी सुनिश्चित करें अधिकारी: डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह
-उपायुक्त ने कहा, समयानुसार पोलिंग पार्टी बनाने का कार्य करें पूरा
फरीदाबाद, 26 फरवरी। डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी लोक सभा आमचुनावों के दृष्टिगत सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना कार्य ज़िम्मेदारी के साथ पूरा करें। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के इस महापर्व में किसी भी अधिकारी तथा कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उनको दी गयी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार निभाने के कार्य करें जिससे कि जिला में पारदर्शी एवं सफल चुनाव कराने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह आज सोमवार को लग्गू सचिवालय के बैठक कक्ष में आगामी लोक सभा आम चुनावों की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों को यह निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों चुनाव से सम्बंधित मटेरियल एवं आरओ हैंडबुक उपलब्ध करा दी गयी है।
सभी अधिकारी इस हैंडबुक के अनुसार ही अपनी ड्यूटी निभाने का कार्य करेंगे। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सभी की भूमिका तय कर दी गयी है तथा चुनाव प्रक्रिया में होने वाले हर कार्य से सम्बंधित एक-एक मोबाइल एप्लीकेशन चुनाव आयोग द्वारा बनवाई गयी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कार्य से सम्बंधित मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। जिससे कि सभी अधिकारी उन मोबाइल एप्लीकेशन से परिचित हो सकें।
बैठक में एडीसी आनंद शर्मा, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद जितेंदर कुमार, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर गौरव आंतिल, एचएसवीपी एस्टेट अफसर सिद्धार्थ दहिया, नगराधीश अंकित कुमार, जिला रेवेन्यु अधिकारी बिजेंद्र राणा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम, डीआईओ एलएन मित्तल डीडीपीओ प्रमेंद्र अरोड़ा सहित सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।