मोदी राज में देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है योजनाओं का लाभ : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद, 24 फरवरी। मोदी राज में देश के अंतिम व्यक्ति और पिछड़ों तक योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुँच रहा है। मोदी जी ने सैंकड़ों ऐसी योजनाओं को लागू किया जिनकी देश को दशकों से जरुरत थी और मोदी सरकार में ही देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है । केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर एन.जी.ओ. / गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ चाय पर चर्चा बैठक में कहा और उन्होंने उपस्थित सदस्यों को मोदी जी की राम राम कही ।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, महापौर सुमन बाला, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, कार्यक्रम की जिला संयोजिका भारती भाकुनी, सह संयोजिका राजबाला सरधाना एवं अल्का भाटिया जिल मीडिया प्रमुख विनोद गुप्ता, राज मदान, सचिन गुप्ता आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एन.जी.ओ. का समाज के विकास और कल्याण में अहम योगदान है और एन.जी.ओ. समाज में न्याय, समानता, सहयोग और सद्भवाना के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । अगर कोई आपदा आ जाये तो ये संस्थाएं सबसे पहले आगे आकर लोगों की सहायता करती है ।
एन.जी.ओ. समाज के विभिन्न वर्गों की आवाज बनती हैं और उनके हितों की रक्षा करती रही हैं । एन.जी.ओ. का हमारे समाज और देश की तरक्की में एक महत्वपूर्ण रोल है, जिसे हमारी सरकार ने भी माना है । मोदी सरकार की कई योजनाएं, जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, अटल इनोवेशन मिशन, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम, और कौशल भारत मिशन, विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले एन.जी.ओ. के समर्थन से लागू करने का काम कर रहे हैं। भाजपा की मोदी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में, विशेषकर कोविड-19 के नियंत्रण में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका को अहम माना है।
यह भी पढ़ें
मोदी सरकार ने विभिन्न पुरस्कारों और सम्मानों के माध्यम से गैर सरकारी संगठनों के योगदान को हमेशा सराहा है और सम्मानित किया है, इतना ही नहीं मोदी सरकार ने गैर सरकारी संगठनों को विकास पथ पर भागीदार बनाया है, लगातार उन्हे सरकार की नीतियों निर्माण में हिस्सा देने का काम किया है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार ने वीमेन लेड डेवलपमेंट के संकल्प को लगातार मजबूत करने का, रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के अपने कमिटमेंट को लगातार जारी रखा और लोकसभा और विधानसभा ओं में नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून से 33% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की ।
नारी शक्ति क्या होती है ये हमने गणतंत्र दिवस परेड में देखा, मोदी जी ने सेना में महिलाओं की भर्ती खोली । आज लगभग 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। 4 करोड़ लोगों को पक्का घर, 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को गैस कनेक्शन, करोड़ों घरों में शौचालयों का निर्माण, 11 करोड़ घरों में नल से जल, 50 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते, 8-9 लाख करोड़ ला मुद्रा लोन, 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत मेडिकल बीमा, 85 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध करवाना ऐसी सैंकड़ों योजनाएं हैं जिनकी देश को दशकों से जरुरत थी । कृष्णपाल गुर्जर ने गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों से आह्वान किया कि सरकार के विकास मॉडल का हिस्सा बनें और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाकर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलवाकर राष्ट्र हित में अपनी भूमिका निभाएं।