रजक समाज का देश की उन्नति में अहम योगदान :-धर्मवीर भड़ाना
फरीदाबाद, 23 फरवरी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना जी को रजक समाज ने सेक्टर 55 NIT 86 विधानसभा में आयोजित गडगे जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा में सम्मानित किया धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि रजक समाज हमेशा से ही देश में और समाज में उन्नति में अहम योगदान रहा है रजक समाज को पहले लोगों की गंदे कपड़ों की सफाई के लिए कार्य दिया जाता था लेकिन आज रजक समाज देश की भलाई के लिए और देश की सफाई के लिए अहम योगदान निभा रहा है आज देश के उच्च पदों एवं राजनीतिक सामाजिक सभी पदों पर रजक समाज का अहम योगदान है वह हमेशा देश सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं धर्मवीर भड़ाना ने रजक समाज के मंच से आम आदमी पार्टी को एवं अरविंद केजरीवाल जी को एक मौका देने की अपील की जैसे फ्री शिक्षा फ्री बिजली महिलाओं को फ्री यात्रा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा दिल्ली सरकार द्वारा कराई जा रही है वैसी ही सुविधा हरियाणा में भी मिलेंगे और रजक समाज ने धर्मवीर भड़ाना की को कहा कि केजरीवाल जी से कहकर उनके समाज की भागीदारी भी राजनीति में होनी चाहिए धर्मवीर भड़ाना की ने विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही सभी धर्म का सम्मान करती रही है और सभी समाज को एकत्रित कर कर साथ चलती है प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी नरेश शर्मा ने कहा की रजक समाज की उत्पत्ति ऋषि कश्यप के वंशज माने जाते हैं और समाज में अहम योगदान रखते हैं देश में और लोगों की गंदगी साफ करने में रजक समाज का अहम योगदान रहा है सत्येंद्र कुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट ,चौधरी देवेंद्र जी ,फकीरचंद जी ,जगदीश प्रसाद जी ,नरेश कुमार ,कुलदीप कनौजिया, लोकेश बजेरिया, मनोज माथुर, महेश ,राकेश, प्रोफेसर रामचंद्र ,धनीराम एडवोकेट एवं रजक समाज के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।