शादी दो परिवारों को जोडऩे का काम करती है-कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद, 19 फरवरी वरिष्ठ भाजपा नेता नेत्रपाल चन्दीला,भतौला के भतीजे साहिल चन्दीला की वैवाहिक रिसेप्शन में केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर सूरजकुण्ड रोड़ स्थित डिलाईट फोरअेवर गार्डन में आर्शीवाद देने पहुचें। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने साहिल के पिता वेदपाल चन्दीला और चाचा नेत्रपाल चन्दीला को ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा वर साहिल चन्दीला और वधु कोमल दोनों के सिर पर हाथ रखकर उनके सुखी दापत्य जीवन का आर्शीवाद देते हुए कहा कि शादी एक अटूट बंधन है।
उन्होनें कहा कि शादी दो परिवारों को जोडऩे का काम करती है। सात फेरों पर जीवन में एक दूसरे के साथ प्यार से जीवन व्यतीत करने के कसमे वायदे किए जाते है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नवदंपति को भगवान से जीवन में खशियां मिलने की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड,विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा,निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,भाजपा जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल नागर,ओमप्रकाश रैक्सवाल,निर्वतमान पार्षद अजय बैसंला,संजय गुर्जर सलौटी,मुकेश तोमर,विधायक राजेश नागर के भाई सुधीर नागर,अमित भड़ाना अनंगपुर,नेत्रपाल चन्दीला,वेदपाल चन्दीला,ज्ञानेन्द्र नागर,राजबीर नागर सरपंच,भाजपा जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ,अरविन्द चन्दीला,पंकज चन्दीला बडौली,रविन्द्र त्यागी व बंटी सरपंच मौजूद थे।
You might also like