इनसो व जेजेपी ने गऊ माता को गुड़ व चारा खिलाकर मनाया दिगविजय सिंह चौटाला का जन्मदिवस

फरीदाबाद, 19 फरवरी। सूरजकुण्ड रोड़ स्थित श्री गोपाल गऊशाला में आज हरियाणा हैडबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जेजेपी के प्रधान महासचिव व इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस पर इनसो व जेजेपी पदाधिकारियों जिसमें मुख्य रूप से इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा,बडखल हल्काध्यक्ष अजय भड़ाना,सुदेश ग्रोवर,जितेन्द्र सिंह,नीरज,विक्की चेतन व अजीत ने मिलकर गऊ माता को गुड़ व हरा चारा खिलाया।
इस अवसर पर अजय भड़ाना और रवि शर्मा ने कहा कि दिगविजय सिंह चौटाला के उचित मागदर्शन और सही दिशा निर्दश से पार्टी नई ऊचाईयों को छू रही है। उन्होनें कहा कि आज दूसरी पार्टियां छोडक़र युवा इनसो के साथ जुडक़र जेजेपी को मजबूत कर रहे है क्योकि जेजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें युवाओं को पूरा मान सम्मान मिलता है। उन्होनें कहा कि आज के दिन वे भगवान से प्रार्थना करते है कि दिगविजय सिंह चौटाला को लम्बी आयु दे ताकि वो भी अपने परिवार के पदचिन्ह्रों पर चलते हुए हरियाणा के लोगों की सेवा करे।

You might also like