श्री राम कथा में राम जन्म होते ही श्रीराम के जयकारों से गूंजा पंडाल
फरीदाबाद, 19 फरवरी। सेक्टर 9 के श्री राम मंदिर में 10 दिवसीय श्री राम कथा के तीसरे दिन राम के जन्म होते ही पंडाल में प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। श्री राम और हनुमान जन्मोत्सव पर श्री राम कथा में उमड़े श्रद्धालु वहीँ कथा के तीसरे दिन मुख्य यजमान रवीन्द्र गुप्ता ,राजकुमार बजाज और अरुण सराफ रहे। इस मौके पर कथा में राम जन्मोत्सव में श्रद्धालु भक्तिभाव से झूमते नजर आए। इसके अलावा पंडाल में जन्मोत्सव को लेकर खुशियां मनाई गईं। इस मौके पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 9 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष रणबीर चौधरी और उद्योगपति अरुण बजाज ने आए हुए सभी भक्तों का इस भक्तिमय कार्यक्रम में पहुँचने पर धन्यवाद किया।
कथावाचक परम पूज्य संत श्री कृष्णा स्वामी जी वृन्दावन वाले महाराज जी ने कहा कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था। भगवान राम ने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा। राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा सदा सदा के लिए अमर है।
कथावाचक ने कहा कि राजा दशरथ के संतान न होने के कारण अपने कुलगुरु वशिष्ठ के पास जाते हैं। जहां वशिष्ठ द्वारा श्रृंगी ऋषि से शुभ पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाते है। यज्ञ कुंड से अग्नि देवता का प्रकट होकर राजा दशरथ को खीर प्रदान करते हैं। जिसके बाद राजा दशरथ द्वारा तीनों रानियों कौशल्या, कैकई और सुमित्रा को खीर देते है। उस खीर के खाने से तीनों रानियों को भगवान राम सहित भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होता है।
यह भी पढ़ें
कथावाचक परम पूज्य संत श्री कृष्णा स्वामी जी वृन्दावन वाले महाराज जी ने कहा की श्री राम के जन्म से ठीक 6 दिन बाद भगवान हनुमान के जन्म की घटना को आप भले ही महज संयोग मान सकते हैं. वहीं इसको लेकर तुलसीदास जी हनुमान चालीसा में लिखते हैं कि भीम रूप धरि असुर संहारे. रामचंद्रजी के काज संवारे. इसका मतलब है कि भगवान श्री राम सबके बिगड़े काम बनाते हैं, लेकिन उनके काम हनुमानजी बनाते हैं. यही कारण है कि प्रभु राम की सहायता करने के लिए हनुमान जी का जन्म रुद्र के 11वें अवतार के रूप हुआ. जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे।
16 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित यह 10 दिवसीय राम कथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। श्री राम कथा का भव्य आयोजन श्री रामा कृष्णा फाउंडेशन , रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 9 , श्री राम मंदिर महिला समिति , प्रोत्साहन वूमेन सोसाइटी की और से किया जा रहा है। । कथा के तीसरे दिन नीतू राजपूत , उषा भाटिया , मंदीप चावला , नीतू राजपूत , नमृता मित्तल , मधु गुप्ता , मंजू बजाज, समरिति राजपूत , प्रभा मल्होत्रा, प्रवेश राजपूत , सावित्री मोर ,शील जी ,नीतू मिड्डा , प्रीति शर्मा ,मोनिका जी ,रीना जी , कांता जुनेजा जी, प्रसाद सहयोगी, आनंद साबू, एस.एन.शर्मा , अजय भाटिया, नमृता मित्तल, रिक्की चौधरी, एडवोकेट राम कुमार गुप्ता, बलदेवराज जुनेजा, नीतू राजपूत, सतबीर शर्मा, डॉ. सुमित अग्रवाल, अशोक शर्मा, रोशन लाल बोराड़, राजिन्द्र मेंदीरत्ता, रोहताश शर्मा, डॉ. राम रतन गुप्ता ,इत्यादि उपस्थित रहे।