सेक्टर 9 के श्री राम मंदिर में 9 दिवसीय श्री राम कथा की भव्य कलश यात्रा से हुई शुरुआत
फरीदाबाद, 16 फरवरी। सेक्टर 9 के श्री राम मंदिर में 9 दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे परम पूज्य संत श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज जी द्वारा श्री राम कथा का आयोजन 16 फरवरी से 24 फरवरी तक मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है । इसके शुभारंभ अवसर पर शुक्रवार की सुबह विशाल कलश यात्रा निकाली गई । जिसमे 351 के करीब महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर इस कलश यात्रा में भाग लिया। यह कलश यात्रा आसपास के सेक्टर होते हुए मार्केट के रास्ते मंदिर में आकर संपन्न हुई। इस मौके पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 9 प्रधान रणवीर चौधरी ,अजय भाटिया महासचिव , उद्योगपति अरुण बजाज ,गौतम चौधरी ,अशोक चौधरी, श्री राम अग्रवाल उपस्थित रहे
इस श्री राम कथा में रविंदर गुप्ता मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। इसके आलावा श्री राम कृष्णा फाउंडेशन , रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 9 , श्री राम मंदिर महिला समिति , प्रोत्साहन वूमेन सोसाइटी का इसमें विशेष सहयोग है। ज्यादा जानकारी देते हुए उद्योगपति वह समाजसेवी अरुण बजाज जी ने बताया है कि वृंदावन वाले परम पूज्य संत श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज जी द्वारा भव्य श्री राम कथा का आयोजन 16 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जा रहा है। सेक्टर 9 के श्री राम मंदिर में आयोजित इस 9 दिवसीय श्री राम कथा में रोजाना ही श्री राम जी की विभिन्न लीलाओं का चित्रण बहुत ही सुंदर ढंग से संत श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज द्वारा किया जाएग। वही 25 फरवरी को सुबह 9:00 बजे हवन एवं भंडारा कर इसका समापन होगा।
यह भी पढ़ें
आज निकली गई कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। वहीँ अरुण सर्राफ, दिनेश अग्रवाल , आरके केश्वानिया, बसंत तेवतिया , अजय भाटिया ,सतबीर शर्मा , राजिंदर मेहंदीरत्ता। बाबू लाल अग्रवाल, श्याम कांकारी , प्रदीप बंसल ,विनोद शर्मा , नीतू राजपूत , नमृता मित्तल , मधु गुप्ता , रिंकी चौधरी , मंजू बजाज सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थित दी।