अदालत परिसर से फरार आरोपी गुल्फाम उर्फ पुतिया को अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने मात्र 5 घंटे में किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 14 फरवरी। बता दे कि 13 फरवरी को, जेल मे बन्द आरोपी गुलफाम को एक अन्य की संलिप्ता के संबंध मे पूछताछ के लिए अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था। आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी के केस में अदालत परिसर में ही पूछताछ की गई । पूछताछ में आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करना पाया गया।
आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए अदालत ने 3 दिन का पुलिस रिमान्ड मंजूर किया था। अदालत में रिमाण्ड की कागजी कार्रवाई की जा रही थी की, आरोपी अचानक मौका देखकर तेजी से दौड़ते हुए अदालत परिसर से फरार हो गया था। आरोपी की फरार होने की सूचना मिलते ही डीसीपी क्राईम हेमेंद्र कुमार मीणा ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए क्राइम ब्रांच की पांच टीमों को लगाया गया। डीसीपी क्राईम के निर्देश पर एसीपी क्राइम अमन यादव की मार्गदर्शन में करवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम आरोपी को पचगांव से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुल्फाम उर्फ पुतिया अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान थाना डबुआ के 2 चोरी के मुकदमों का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी से एक और मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। आरोपी पर गुरुग्राम में मोटरसाइकिल चोरी के 6 मुकदमें दर्ज है। जिन मुकदमा में आरोपी जमानत पर चल रहा है।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी को अन्य मुकदमें में पूछताछ के लिए अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था। अदालत से फरार होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज किया गया। अभी आरोपी मोटरसाइकिल चोरी केस में 3 दिन के पुलिस रिमांड पर है। चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद करने और रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। अदालत परिसर से फरार होने वाले मुकदमे में आरोपी को फिर से पूछताछ के प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा ।