फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में जब्त किए गए करीब 800 किलोग्राम नशीले एवं मादक पदार्थों गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त की देखरेख में किया नष्ट
नशा इंसान को बर्बादी की तरफ ले जाता है स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आमजन आगे आए नशे के अपराध और सामाजिक बुराई से निपटने के लिए पुलिस का करें सहयोग- पुलिस आयुक्त
फरीदाबाद, 31 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस के द्वारा नशा के प्रति लोगो को नुक्कड सभा, नुक्कड नाटक, नशा मुक्ति वैन से नशे से होने वाली हानि की फिल्म दिखाकर व लोगो के बीच जाकर जागरुक किया जा रहा है। माननीय: पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ को पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य की देखरेख में आग के हवाले किया गया। जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, एसीपी मुख्यालय अभिमन्यु गोयत सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में फरीदाबाद पुलिस थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा अवैध रुप से की जा रही नशा तस्करी में विभिन्न 114 मुकदमों में बरामद किए गए ड्रग्स को अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत आग के हवाले किया गया। इन मुकदमों में फरीदाबाद पुलिस के 114 मुकदमों में जप्त किया गया नशीला पदार्थ शामिल है। जिसमें गांजा के 90 व स्मैक, इंजेक्शन, हेरोइन, मेथमहेटामाइन ड्रग, गोलियां और कैप्सूल इत्यादि के 23 मुकदमें है। दर्ज किए गए 114 मुकदमों में 110 मुकदमे फरीदाबाद पुलिस तथा 4 मुकदमे जीआरपी के शामिल है।