यादव कल्याण समिति में 75वे गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न

फरीदाबाद, 26 जनवरी । यादव कल्याण समिति द्वारा देश का 75वे गणतंत्र दिवस समारोह सैक्टर 16 स्थित यादव भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यादव कल्याण समिति के प्रधान हुकमचंद लांबा ने यादव कल्याण समिति के परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान गुनगुनाते हुए सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी।श्री लांबा ने कहा कि सभी नागरिकों को महान स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी, सरदार पटेल और डॉ अम्बेडकर जैसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। गणतंत्र दिवस पर देश की एकता और अखण्डता को कायम रखने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित करें।संस्था की सामाजिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि संस्था समय – समय पर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेती है और आगे भी इसी प्रकार सामाजिक और देशभक्ति के कार्यो में आगे बढ – चढकर भाग लेगी। देश के 75वे गणतंत्र दिवस समारोह में यादव कल्याण समिति के , प्रधान हुकमचंद लांबा, कोसाध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव, बीर सिंह यादव, महासचिव ओम प्रकाश यादव, विवेक यादव, राव सुंदर यादव,विक्रम यादव,पुपेंद्र यादव , रामानन्द यादव ,धरमपाल यादव , प्रिन्सिपल अर्जुन यादव, व हरपाल सिंह यादव मीडिया सलाहकार यादव कल्याण समिति सहित समस्त कार्यंकारणी सदस्य मौजूद रहे।
You might also like