राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में साइबर सेफ्टी पर व्याख्यान
फरीदाबाद, 21 जनवरी । दिनांक 21 जनवरी 2024 सेक्टर 9 स्थित फरीदाबाद डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का सातवां दिन था इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ आईटी विभाग की अध्यक्षा शालू भाटिया जी ने स्वयंसेवकों को “साइबर सेफ्टी” विषय पर व्याख्यान दिया और भविष्य में आने वाले खतरों से सतर्क रहने का उपाय बताए/ स्वयंसेवकों ने भी सामने आकर अपने विचार व्यक्त किया 7 दिन के इस विशेष शिविर में सभी स्वयंसेवकों ने बहुत सारी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा समाज में जाकर समाज के साथ मिलकर समाज की उन्नति के लिए किस प्रकार से कार्य किया जाए इसका प्रशिक्षण लिया/ कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ज्योति गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें भविष्य में सेवा तथा सहयोग के मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया/ इस प्रकार आज इस राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन किया गया/