ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने फ़रीदाबाद में किया दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ

हर मंडल और बूथ तक चलाया जायेगा दीवार लेखन अभियान : वोहरा
मोदी के नेतृत्व में देश में एक बार फिर भाजपा की स्थिर सरकार की है आवश्यकता : वोहरा

फरीदाबाद, 19 जनवरी। लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त शुरू हुए भाजपा के देशव्यापी दीवार लेखन अभियान के अन्तर्गत आज भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने फरीदाबाद की संजय कॉलोनी,सेक्टर-23 के बूथ नंबर 212  पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ लिख और कमल का निशान बनाकर ‘दीवार लेखन कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक श्री कर्मवीर यादव, कार्यक्रम संयोजक अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला सचिव, सुशील कुमार, एस.सी मोर्चा महामंत्री जगदीश कुमार, देवेन्द्र सिंह व मोर्चे के अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । भाजपा के ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दीवार लेखन अभियान की शुरुआत हो चुकी है । प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने हरियाणा प्रदेश में इस अभियान की शुरूआत करते हुए दीवार पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल बनाया और प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं से दीवार लेखन का आह्वान किया ।
उसी कड़ी में आज भाजपा फ़रीदाबाद द्वारा दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष द्वारा संजय कॉलोनी में किया गया और आज से पूरे फ़रीदाबाद ज़िले में भाजपा का दीवार लेखन कार्यक्रम शुरू हो गया है। वोहरा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ स्लोगन के साथ शुरू किए गए दीवार लेखन अभियान में पार्टी का बूथ स्तर तक का एक-एक कार्यकर्ता आत्मसात कर इसे सफल बनाएं ।
भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष वोहरा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक बार फिर भाजपा की स्थिर सरकार की आवश्यकता है ताकि देश का विकास और अधिक गति से हो सके और विकसित भारत का सपना जल्द से जल्द साकार हो सके, इसलिए भाजपा अपने दीवार लेखन अभियान के माध्यम से लोगों से अपील कर रही है कि “एक बार फिर मोदी सरकार” ।  वोहरा ने बताया कि दीवार लेखन कार्यक्रम के निमित फ़रीदाबाद लोकसभा के कार्यक्रम संयोजक अनिल नागर व जिला कार्यक्रम संयोजक आर.एन सिंह और सह संयोजक मुकेश अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है ।
जिले की सभी विधानसभाओं में हमारे नेताओं के नेतृत्व में दीवार लेखन अभियान चलाया जायेगा और यह अभियान हर मंडल में बूथ स्तर तक चलाया जायेगा । इस दीवार लेखन अभियान कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनहितकारी और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुँचाई जाएगी । ज़िले में दीवार लेखन अभियान पूरी योजनाबद्ध तरीक़े से शुरू हो चुका है । राजकुमार वोहरा ने अपील की है कि ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ के स्लोगन के साथ भाजपा कार्यकर्ता जिले के हर बूथ पर स्वयं को जोड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
You might also like