जिला में पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों का 20 जनवरी तक रहेगा अवकाश: डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 15 जनवरी। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार जिला फरीदाबाद में भी पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों का 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला में चौथी, पांचवीं व आगे की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगातार लगेंगी।
उन्होंने बताया कि स्कूलों का समय प्रात: 10:00 बजे से सांय चार बजे तक रहेगा। इसके साथ ही सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए 16 जनवरी से विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
You might also like