वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद, 14 जनवरी। डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जावेद और नफीस का नाम शामिल है आरोपी जावेद गांव तिलवाड़ा नूहं का आरोपी नफीस गांव सिंगार नूहं का रहने वाला है।
दोनों आरोपी वाहन चोरी के मामले में दिल्ली की जेल में बंद थे। जहां से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर आरोपियों से पूछताछ के दौरान थाना कोतवाली के एरिया टाउन नंबर दो रोज गार्डन से चोरी की गई मोटरसाइकिल आरोपी जावेद के घर से बरामद की गई है। आरोपियों पर पूर्व में दिल्ली में 11 है पलवल में 2 और फरीदाबाद में चार वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
You might also like