क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने लावारिस हालत में मिले 12 वर्षीय बच्चे के परिजनों की तलाश कर किया उनके हवाले
फरीदाबाद, 08 जनवरी। डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 10 दिन से लापता एक गुमशुदा बच्चे के परिजनों की तलाश कर बच्चे को सकुशल उन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को एक 12 वर्षीय बच्चा लावारिस हालत में आदर्श नगर एरिया में घूमता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के माध्यम से फरीदाबाद बाल भवन देखभाल के लिए छोड़ा था।
बच्चा अपने घर का पता नहीं बता रहा था जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल एएसआई कृष्ण तथा सिपाही रामपाल द्वारा बच्चे को आदर्श नगर इलाके में घुमाकर उसके परिजनों की तलाश की गई तथा कड़ी मशकत करने के पश्चात उसके परिजनों को ढूंढकर बच्चे को उनके हवाले किया गया।
बच्चे के परिजनों ने बताया कि यह बच्चा 10 दिन पहले घर से लापता हुआ था जो गुस्से में आकर घर से निकल गया था और उसके परिजनों द्वारा उसकी लगातार तलाश की जा रही थी परंतु उसका कोई पता नहीं लग पा रहा था।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों रिश्तेदारों के पास हर जगह पता किया परंतु उसकी कोई जानकारी नहीं मिली जिसके पश्चात उन्होंने दिनांक 7 जनवरी को आदर्श नगर थाने में एक शिकायत दी गई थी जिसमें बच्चे के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बच्चे को वापस पाकर उसके परिजन बहुत खुश हुए और पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।