हरियाणा में पीएम मोदी के गारंटी वाले रथ के सारथी हैं सीएम मनोहर लाल: मूलचंद शर्मा
फरीदाबाद, 07 जनवरी। प्रदेश के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ आसानी से एक ही जगह पर प्राप्त हो रहा है। हरियाणा प्रदेश में पीएम मोदी के इस गारंटी वाले रथ के सारथी सीएम मनोहर लाल हैं।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज रविवार को फरीदाबाद की कुंदन कॉलोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद कर उनके अच्छे अनुभव के बारे में जाना तथा प्रदेशभर में यात्रा के तहत आयोजित हुए कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।
उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस यात्रा से जुड़कर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। जिला में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज फरीदाबाद के की कुंदन कॉलोनी तथा सेक्टर-2 में पहुँचने पर वहां के निवासियों ने यात्रा वाहन का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के संयुक्त आयुक्त कारन सिंह भगोरिया ने की तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए प्रदेश में 50 हजार लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। वहीं कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले बी.पी.एल. परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है।
यह भी पढ़ें
वहीं अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को सरकारी नौकरियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को जोड़ना है। पिछले साढ़े नौ सालों में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, तो उन्हें योजनाओं और परियोजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।
वहीं एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।