फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ का आभार जताया

फरीदाबाद, 02 जनवरी। फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन की संपूर्ण टीम ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़  के निवास पर जाकर उनका आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि श्री गौड़ द्वारा खेड़ी पुल शमशान घाट की पार्किंग में इंटरलॉकिंग टाइल लगवाने एवं श्मशान घाट के अंदर एक नया ट्यूबवेल लगवाने पर उनका अभार व्यक्त किया।
संस्था के सचिव नरेंद्र जैन ने बताया कि उनकी संस्था श्मशान घाट का पूरा कार्यभार संभालती है। शमशान घाट में क्रिया कर्म के लिए आने वाले लोगों को पार्किंग की बहुत समस्या होती थी जिसका समाधान अजय गौड़ द्वारा करवाया गया है।
इस मौके पर श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आदेश पर 90 विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के विकास कार्य चल रहे है।
मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद फरीदाबाद की सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो गई है साथ ही खत्ता घरों को समाप्त कर सेल्फी प्वाईंटों का निर्माण चल रहा है तथा कुछ का हो चुका है।
इस मौके पर राजेश अरोड़ा, शोभित अरोड़ा, के जी अग्रवाल, बिशन नागपाल, पवन खन्ना, महेन्द्र वर्मा एवं मुकेश सैनी उपस्थित थे।
You might also like