उदघाटन उड़ान से अयोध्या पहुंचे विहिप और पंजाब अगवाल समाज फरीदाबाद के पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

फरीदाबाद, 31 दिसम्बर उदघाटन उड़ान से अयोध्या पहुंचे विश्व हिन्दु परिषद और पंजाब अगवाल समाज फरीदाबाद के पदाधिकारियों का महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

इंडिगो की पहली उदघाटन उड़ान से फरीदाबाद से अयोध्या नगरी जाने वालों में विश्व हिन्दु परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पंजाब अग्रवाल समाज के संरक्षक रमेश गुप्ता,विश्व हिन्दु परिषद के विभाग प्रमुख व संरक्षक पंजाब अग्रवाल समाज प्रेम गोयल,पंजाब अग्रवाल समाज के प्रधान रान्ती देव गुप्ता,उपप्रधान अवतार मित्तल,विशिष्ट सलाहकार सतीश गर्ग व नरेश हांडा का परिवार शामिल था।

पंजाब अग्रवाल समाज फरीदबाद के प्रधान रान्ती देव गुप्ता ने बताया कि देश ही नहीं पूरा विश्व इस समय भगवान श्रीराम के इस मंदिर को देखने के लिए आतुर है जिसका उदघाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को करेगें।

उन्होनें बताया कि हमारा सौभागय है कि हम इंडिगों की पहली उड़ान से आयोध्या नगरी में बने भव्य महार्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरने के साक्षी बने जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री जी ने 30 दिसंबर को किया।

उन्होनें बताया कि हमारी पूरी टीम परिवार सहित 30 दिसंबर को जय श्रीराम के नारे लगाते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए थे। हमने फलाईट में पायलट से लेकर एयरहोस्टेस और उसमें सवार सभी यात्रियों को जय श्रीराम का पटका पहनाया।

You might also like