एसएसबी हॉस्पिटल की टीम ने मैत्री क्रिकेट मैच में ईएसआईसी ऑफिस सेक्टर-16 को हराया

फरीदाबाद, 25 दिसम्बर सेक्टर-86 स्थित स्लेज हैमर क्रिकेट अकैडमी में खेले गये एक मैत्री मुक़ाबले में एसएसबी हॉस्पिटल की टीम ने ईएसआईसी ऑफिस की टीम को हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ईएसआईसी ऑफिस की टीम 8 विकेट खोकर मात्र 121 रन बना पाई। एसएसबी हॉस्पिटल की तरफ़ से हरीश और अंकित ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट हासिल की, जबकि रमन, दीपक और संदीप को 1-1 विकेट हासिल हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएसबी हॉस्पिटल की टीम ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। एसएसबी की तरफ़ से पारस भाटिया ने 32 रन और प्रिंस ने 28 रन का योगदान दिया।  एसएसबी के पारस भाटिया को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। एसएसबी टीम के कैप्टेन रमन अरोड़ा को विजेता ट्रॉफी दी गई।
You might also like