देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सीए अपनी अहम महत्वपूर्ण भूमिका: कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद, 21 दिसम्बर।  हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सीए अपनी अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2030 तक संपूर्ण भारत में नई शिक्षा नीति को लागू करेंगे।

जिससे देश के भविष्य छात्र-छात्राएं बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार पर शिक्षा का भी लाभ लेकर अपने रोजगार के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार देने का काम करेंगे। चार्टर्ड अकाउंटेंट कार्यक्रम में मुख्य रूप से इनकम टैक्स कमिश्नर आनंद कुमार केडिया, चेयरपर्सन नितेश पाराशर,कनिका गुप्ता, राजेंद्र सिंह ढिल्लों,  कविता गुप्ता, मोहित अग्रवाल, प्रमोद जैन, राज चावला, सहित सीए की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी मौजूद रहे।

You might also like