डीपीएस ग्रेटर फरीदबाद में धूमधाम से मनाया क्रिसमस समारोह

फरीदाबाद, : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में क्रिसमस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर प्री-नर्सरी व नर्सरी के नन्हे बच्चों ने जिंगल मिंगल पर प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया। इस दौरान पूरा स्कूल क्रिसमस के रंग में रंगा नजर आया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शायदा राणा(आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के संकाय विकास और अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए मुख्य सदस्य) मौजूद रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल वाइस हेड गर्ल हरशीन बरार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान क्रिसमस आधारित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि शायदा राणा ने बच्चों की प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना की। इस मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या डा. बिंदु शर्मा ने सभी बच्चों को क्रिसमस की बधाई देते हुए बताया कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है। वहीं इस दौरान सांताक्लॉज ने बच्चों को खूब गुदगुदाया।

You might also like