नई नवनियुक्त जिला बार एशोशिएशन की टीम ली शपथ

फरीदाबाद, 20 दिसम्बर जिला बार एशोशिएशन का आज सैक्टर-12, कोर्ट परिसर के प्रांगण में नई नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ समारोह आयोजित किया गया जिसमें निर्वाचान अधिकारी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को पदभार सौंपा गया। चुने हुए प्रधान जोगिन्द्र नरवत व महासचिव पवन पाराशर व अन्य टीम को वकीलों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
इस मौक पर वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व प्रधान संजीव चौधरी ने बोलते हुए कहा कि नई टीम बिना भेदभाव के सभी वकीलों के लिए कार्य करेगी और वकीलों की बैठने की समस्या व पार्किंग की समस्या के निवारण के लिए जल्द ही कोई समाधान निकाला जायेगा। बार काउन्सिल पंजाब एण्ड हरियाणा के को-चैयरमेन सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि किसी भी वकील की समस्या अगर बार काउन्सिल में आती है तो वो उसका निवारण फरीदाबाद में बैठे हुए ही कर देगें।
चैयरमेन कुंवर दलपत सिंह व पूर्व प्रधान जोगिन्द्र चौहान ने कहा कि चुनाव अधिकारी ने बडी शांति से कराया है उसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं। बार काउन्सिल पंजाब एण्ड हरियाणा पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि बार और बैंच के बीच समन्वय स्थापित कराने का प्रयास किया जायेगा और किसी भी वकील की समस्या आती है तो नई कार्यकारिणी तुरन्त उसका हल करेगी। मंच का संचालन पूर्व महासचिव धर्मवीर डागर एडवोकेट ने किया।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जयबीर बीसला, पी.के. मित्तल, ओ.पी. यादव, राव संजीव, एदल सिंह रावत, नरेन्द्र अत्री, कुंवर बालू सिंह, वंदना भाटी, प्रदीप परमार, सतबीर शर्मा, संजीव अत्री, मुकेश नैन,कन्हैया लाल शर्मा, महेन्द्र बैंसला, भारत चन्दीला, अनुज शर्मा, सर्वेश कौशिक, अमित शर्मा, डी.एस. रावत, कमल भाटी, ओमप्रकाश कसाना, धर्मवीर नागर, आर०पी० वर्मा, मनमीत कौर, कुलदीप जोशी, विजय यादव, मनोज कुमार, रिंकेश अरोडा, आशीष मसीह, तरूण अरोडा, मंशा पासवान, पुष्पा चौहान, रीमा डागर, मंजुला अरोडा, आमीर चौधरी,रोहन शर्मा,वीरेन्द्र धनकड आदि सैंकडो वकील मौजूद थे।
You might also like